फतेहगंज पूर्वी।महिला ने गांव में युवक को आधार कार्ड देकर बैंक खाता खुलवाया।बैंक खाता की पासबुक अभी तक महिला को नहीं मिली।महिला ने दबंग पर खाता में आई पीएम किसान निधि हड़पने की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फतेहगंज पूर्वी के गांव निवड़िया की फूलवती ने पुलिस को बताया गांव के ही दबंग को अपना आधार कार्ड देकर बैंक का खाता खुलवा लिया। खाता खुलने के बाद बार-बार बैंक की पासबुक मांगने पर भी कोई पासबुक नहीं दी गई।आरोप है महिला के खाते में आई पीएम किसान निधि को किसी तरह दबंग ने हड़प लिया है।महिला को दबंग ने कोई रुपया भी खाता से अभी तक नहीं दिया है।दबंग को खाते से रुपए निकालने को मना करने पर गाली गलौज कर दवंग धमकाने लगा है।पीड़िता ने थाने में पहुंचकर दबंग व उसकी मां के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट समेत गाली गलौज की पुलिस को तहरीर दी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।