News Vox India
खेती किसानीशहर

गांव के दबंग पर पीएम किसान निधि हड़पने का आरोप

फतेहगंज पूर्वी।महिला ने गांव में युवक को आधार कार्ड देकर बैंक खाता खुलवाया।बैंक खाता की पासबुक अभी तक महिला को नहीं मिली।महिला ने दबंग पर खाता में आई पीएम किसान निधि हड़पने की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

 

 

फतेहगंज पूर्वी के गांव निवड़िया की फूलवती ने पुलिस को बताया गांव के ही दबंग को अपना आधार कार्ड देकर बैंक का खाता खुलवा लिया। खाता खुलने के बाद बार-बार बैंक की पासबुक मांगने पर भी कोई पासबुक नहीं दी गई।आरोप है महिला के खाते में आई पीएम किसान निधि को किसी तरह दबंग ने हड़प लिया है।महिला को दबंग ने कोई रुपया भी खाता से अभी तक नहीं दिया है।दबंग को खाते से रुपए निकालने को मना करने पर गाली गलौज कर दवंग धमकाने लगा है।पीड़िता ने थाने में पहुंचकर दबंग व उसकी मां के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट समेत गाली गलौज की पुलिस को तहरीर दी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

उर्स ए रज़वी के तीसरे दिन का लाइव इस्लामियां इंटर कॉलेज से,

newsvoxindia

किस राशि के जातक को ससुराल से मिलने वाला धन, जाने दैनिक राशिफल

newsvoxindia

न्यायालय परिसर की हवालात की खिड़की काटकर दो कैदी भागे 

newsvoxindia

Leave a Comment