बरेली। विधुत संविदा मजदूर संगठन उप्र बरेली मंडल की द्विपक्षीय वार्ता मुख्य अभियंता बरेली मंडल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें संगठन की तरफ़ से सुनील गोस्वामी प्रदेश महामंत्री विधुत संविदा मजदूर संगठन उप्र ने मंडल के संविदा कर्मियों की तमाम ज्वलंत मुद्दों पर बहुत ही गंम्भीरता से बिन्दु पर चर्चा की जिसमें वेतन को लेकर एम दुर्घटना ग्रस्त संविदा कर्मियों की समस्याओं एवं हटायें गये संविदा कर्मियों की ऐसी तमाम समस्याओं पर वार्ता हुई।
अधीक्षण अभियंता ग्रामीण ने सभी विन्दुओ को सुना और सभी संविदा कर्मियों की समस्याओं पर अपने विचार रखें और पूर्ण आश्वाशन देते हुए सभी समस्याओं का निदान अति शीघ्र होगा इसके साथ ही कार्यदायी संस्था की और से मैनेजर सौरभ अवस्थी ई एस आई कार्ड एवं आई कार्ड तथा वे तन पर अपने विचार रखे मध्यांचल अध्यक्ष अशोक पाल एवं मंडल अध्यक्ष नरेश पाल ने हटाए गये संविदा कर्मियों पर विचार व्यक्त किए। जिला अध्यक्ष जहीर खान ने संविदा कर्मियों पर हो रहे शोषण पर बहुत ही विस्तार से सभी अधिकारियों को रूवरु कराया। वार्ता के समय में मंडल उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह जिला उपाध्यक्ष असलम अली जिला कार्यवाहक अध्यक्ष कासिम चौधरी महामंत्री राशिद जिला संयोजक नदीम शाहजहांपुर जिला अध्यक्ष मुनीश संरक्षक दीपक सक्सेना आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही बरेली के सभी संविदा कर्मियों का वेतन अति शीघ्र आयेगा और मुख्य अभियंता ने सभी संविदा कर्मियों को सकुशल कार्य करने पर सुझाव दिया और सभी बिंदुओं पर सहमति बनने के पश्चात बैठक समाप्त हुई ।