News Vox India
खेती किसानीशहर

मजदूर को मजदूरी न देने का आरोप

फतेहगंज पूर्वी।काफी समय मजदूरी करने पर भी दबंग ने मजदूरी नहीं दी।बार-बार मजदूरी मांगने पर टालमटोल करता रहा दबंग।पीड़ित ने थाने में पहुंचकर दवंग के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।फतेहगंज पूर्वी के गांव शिवपुरी के जाहिद ने पुलिस को बताया फतेहगंज पूर्वी के मोहल्ले बड़ी सराय के दबंग के साथ कई दिनों तक मजदूरी पर काम किया।

Advertisement

 

 

 

आरोप है दबंग ने करीब 20 हजार रुपये की वकाया मजदूरी मजदूर को अभी तक नहीं दी है।बार-बार मजदूरी मांगने पर भी मजदूरी दे देने का बोलकर दबंग टालमटोल कर रहा है।काफी दिनों से मजदूर को मजदूरी न मिलने पर थाने में पहुंचकर दबंग के खिलाफ तहरीर दी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

आज श्रावण मास की पूर्णिमा पर भोलेनाथ और हनुमान जी की कृपा से मिलेगी सुख-समृद्धि की सौगात, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

ठाकुर द्वारा मंदिर खमरिया में भगवान श्री कृष्ण की छठी पर भंडारे का आयोजन हुआ

newsvoxindia

परिषदीय विद्यालयों के बच्चे चलाएंगे कंप्यूटर और सीखेंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग 

newsvoxindia

Leave a Comment