आंवला:-अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव कैनी शिवनगर निवासी महिला ने अलीगंज पुलिस से शिकायत कर बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी 19 फरवरी 2024 को ग्राम हैबतपुर थाना अलीगंज में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार की थी। जिसमें अपनी हैसियत के अनुसार खर्च किया था। परंतु ससुराल वाले दिए गए दान दहेज से खुश नहीं थे और आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे और मारपीट करने लगे और दहेज में मेरी पुत्री से 5लाख रुपए और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करते थे।
महिला ने आरोप लगाया कि कई बार बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया उसकी पुत्री 3 माह की गर्भवती थी।कल किसी के द्वारा सूचना मिली कि उसके पति सहित ससुरालियों ने मिलकर मेरी पुत्री की हत्या कर दी है।सूचना मिलने पर अलीगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।देर शाम पोस्टमार्टम के बाद मृतका के शव को परिजनों को सौंप दिया गया।थानाध्यक्ष अलीगंज अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।