News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक से मुक्ति दिलाने के लिए पीएम मोदी कोधन्यवाद बोला , ,

  • बरेली में मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को बोला धन्यवाद
  • महिलाओं ने सरकार की तीन तलाक के मुद्दे सरकार की तारीफ
  • डबल इंजन की सरकार ने बेघर लोगों को दिया घर : सादिया गौस

बरेली : पीएम  नरेंद्र मोदी को  मुस्लिम महिलाओं ने थैंक्यू कहने के लिए हाथों में शुक्रिया की तख़्तिया लेकर सेठ दामोदर पार्क  के लिए मार्च किया । इस बीच महिलाओं नें मोदी ज़िंदाबाद के नारे भी लगाए।भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली के निर्देशानुसार तीन तलाक सहित कई मुद्दों कों लेकर महिलाओं नें पीएम मोदी का आभार जताया।

 

 

 

महिलाओं नें जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री ज़िंदाबाद योगी आदित्यनाथ ज़िंदाबाद के नारे भी लगाए।
इस बीच सादिया गौस ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में मुस्लिम मां बेटियों की चिंता की जा रही हैं। प्रधानमंत्री नें महिलाओं कों चूल्हे से मुक्ति दिलाई साथ ही बेघर लोगों अपना खुद का आशियाना दिया।

 

व महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी ने कहा भाजपा सरकार लगातार मुस्लिमों के हक़ में कार्य कर रही हैं। आयुष्मान योजना से गरीबो को फ्री इलाज मिला। उसी कों लेकर महिलाए जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र सौंपेंगी।

बरेली में मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को बोला धन्यवाद

महिलाओं ने सरकार की तीन तलाक के मुद्दे सरकार की तारीफ

डबल इंजन की सरकार ने बेघर लोगों को दिया घर : सादिया गौस

Related posts

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ ने आपातकालीन बैठक कर यह लिए निर्णय , जानिए पूरी खबर 

newsvoxindia

बसपा ने बाहुबली और माफियाओं से बनाई दूरी , ट्विटर पर माया ने किया एलान

cradmin

राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर लगा दिया धार्मिक झंडा ,  बारादरी पुलिस ने दर्ज किया केस,

newsvoxindia

Leave a Comment