News Vox India
खेती किसानीशहर

खबर कॉम्पैक्ट ।। किसान को लोन अदा करने के लिए 46650 रुपये  का पहुंचा नोटिस , पीड़ित पहुंचा ssp दफ्तर.

  • लोन अदा करने के बाद किसान पर फिर लोन अदा करने का आया नोटिस
    Advertisement
  • किसान ने एसएसपी दफ्तर में की शिकायत
  • किसान ने बैंक और साधन सहकारी समिति पर की कार्रवाई की मांग

 

 

बरेली । फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव ढढूली के रहने वाले किसान महेंद्र सिंह पुत्र कोमिल ने एसएसपी दफ्तर में आकर बताया कि उसने खाद खरीदने के लिए साधन सहकारी समिति से 2500 रुपये का लोन लिया था जिसकी अदायगी भी उसने 15 फरवरी वर्ष 2020 में कर दी थी। जिसका उसने अदायगी का प्रमाणपत्र भी प्राप्त कर लिया था। इसके बाद उसे इसी माह में साधन सहकारी समिति से लिए गए लोन का जिला सहकारी बैंक फरीदपुर से 46650 रुपये का नोटिस आ है। जबकि उसने इस बारे में बात की तो उसे ठीक से कोई जानकारी नहीं दी गई।

 

 

पीड़ित ने एसएसपी दफ्तर आकर बैंक के साथ साधन सहकारी समिति के कर्मचारी पर फर्जी दस्तावेज तैयार करके उसकी जमीन पर फर्जी लोन निकालने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

 

 

लोन अदा करने के बाद किसान पर फिर लोन अदा करने का आया नोटिस

किसान ने एसएसपी दफ्तर में की शिकायत

किसान ने बैंक और साधन सहकारी समिति पर की कार्रवाई की मांग

Related posts

आज भगवान भोलेनाथ का अभिषेक और शनि देव की पूजा से खुलेगा सौभाग्य का सितारा, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

पॉक्सो एक्ट के 9 वांछित सहित 12  गिरफ्तार ,

newsvoxindia

सोशल साइट पर विवादित टिप्पणी के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच शुरू की ,

newsvoxindia

Leave a Comment