बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बरेली पुलिस को सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर किसी व्यक्ति ने नदीम खां पुत्र शराफत खां निवासी चक महमूद के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर धार्मिक झंडा लगाने जाने की शिकायत की थी। इसके बाद बारादरी पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी नदीम के खिलाफ राष्ट्रीय गौरव अपमान अधिनियम 1971 के तहत मुकदमा दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। बताया यह भी जा रहा है कि हिन्दू संगठनों के दखल के बाद ही बारादरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखा।
हालांकि दो दिन पहले हाफिजगंज थाना क्षेत्र में एक मस्जिद के ऊपर भी देश के झंडे के ऊपर धार्मिक झंडे लगाने का मामला आया था।
बाद में हिन्दू संगठन घटना के विरोध में खड़े हो गए और ट्वीट करके आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। बाद में पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया।बारादरी इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।