News Vox India
खेलनेशनलशहर

पाक ने नीदरलैंड को 81 रनों से हराया , हारिस ने तीन विकेट लेकर किया शानदार प्रदर्शन,

हैदराबाद । पाक ने नीदरलैंड को हराकर अपने अभियान की जीत के साथ शुरुआत कर दी है। पाक ने पहले खेलते हुए नीदरलैंड को जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन नीदरलैंड 41 ओवर खेलकर 205 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई। पाक की ओर से उनके गेंदबाज हारिस ने सबसे अधिक विकेट लिए

Advertisement

 

 

 

 

पाक – नीदरलैंड के बीच खेले गए मैच में बास डी लीडे ने गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। बास ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 62 रन देकर पाकिस्तान के चार विकेट चटकाए । वही बल्ले से 67 रनों की अर्धशतकीय पारी भी खेली। नीदरलैंड के बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह ने 52 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा नीदरलैंड के बल्लेबाजों के अलावा कोई कमाल नहीं दिखा सका।पाक की टीम ने अपनी शानदार बेटिंग के बाद गेंदबाजी में भी दम दिखाया । पाक की ओर से हसन अली ने सलामी बल्लेबाज मैक्स को आउट कर टीम को छठे ओवर में पहली सफलता दिलाई।

 

हसन ने अपने 10 ओवर के स्पेल में दो विकेट भी चटकाए। स्पिनर शादाब खान ने अर्धशतकीय पारी खेल रहे विक्रमजीत को आउट किया। इसके बाद लीडे को मोहम्मद नवाज में चलता किया। शाहीन शाह अफरीदी, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज और शादाब खान ने अपने अपने स्पेल में एक-एक विकेट लिया।

 

मोहम्मद रिजवान और शकील ने पाक की जीत की रखी नींव

पाकिस्तान मोहम्मद रिजवान (68) और साउद शकील (68) की अर्धशतकीय पारी खेली । बाद में
शादाब खान (32) और मोहम्मद नवाज (39) की पारी खेली। इस तरह पाक ने 50 ओवर में 286 रन बनाए । नीदरलैंड गेंदबाज् लीडे और कोलिन ने 2 विकेट चटकाए। आर्यन दत्त और वैन बीक ने एक एक विकेट लिया

 

 

हैदराबाद में पाक को मिला घर जैसा माहौल

पाक टीम को हैदराबाद में घर जैसा माहौल मिला। पाक के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन को हैदराबाद की जनता ने सराहा और अच्छे शॉट और फिल्ड़िंग में खिलाड़ियों को शाबासी भी दी।

Related posts

मानव वन्यजीव संघर्ष को लेकर वन महकमा सतर्क,  वन कर्मियों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण।

newsvoxindia

पाँच साल से फरार चल रहा बलात्कार और हत्या का आरोपी गिरफ्तार 

newsvoxindia

Exclusive : कायस्थ समाज के संगत पंगत कार्यक्रम को गुस्से में पीठाधीश्वर ने छोड़ा होटल में गुजारी रात, आयोजकों पर लगाये गंभीर आरोप,

newsvoxindia

Leave a Comment