News Vox India
शहर

₹100 मिलने के लालच में युवक ऑनलाइन ठगी का हुआ शिकार , गंवाए 50 हजार ,

युवक के साथ 50 हजार की हुई ठगी ,

बरेली : ऑनलाइन ठगी के मामले बरेली में हर रोज सामने आ रहे है।  ऐसा ही एक मामला  में आया है , जहां 100 रूपए मिलने के एवज में युवक को 50 हजार रूपए गंवाने पड़े है।  युवक के मुताबिक उसके पास अज्ञात नंबर से एक फोन आया  कि  आप सौ  रुपये रिसीव कर लीजिए।  जरूरी काम है युवक  के 100  रुपये रिसीव करते ही युवक के खाता से 50 हजार रुपये ठग गए।  इसके बाद युवक  साथ हुई ठगी का एहसास हुआ।  युवक ने एसएसपी दफ्तर आकर मामले की शिकायत करते हुए ठगी हुए रुपए वापस कराने की मांग की है।

 

 

थाना इज्जत नगर क्षेत्र के कुदेशिया फाटक के पास रहने वाले पुरोहित कमल किशोर मिश्रा पुत्र नरेंद्र कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 31 जुलाई 2022 को शाम करीब 6:15 बजे एक मोबाइल नंबर से फोन आया की कुछ कार्य कराना है मैं ₹100 भेज रहा हूं रिसीव कर लो।  पीड़ित ने बताया कि उ आरोपी द्वारा भेजे गए ₹100 को जैसे ही रिसीव किया वैसे ही उनके खाते से 50 हजार रुपए की रकम उड़ गई । जिसके बाद उसने आये  नंबर पर फोन किया , तब से  वह फोन नंबर बंद जा रहा है।   पुरोहित कमल  ने अपने साथ हुई ठगी में उड़ाए गए पैसे वापस दिलाने की मांग करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में  एक प्रार्थना पत्र दिया है।

Related posts

सर्वाधिक उन्नति का प्रतीक गुरु-पुष्य योग आज ऐसे करें भगवान विष्णु को प्रसन्न, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

महिला पुलिस कांस्टेबल की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,

newsvoxindia

चार रुपए के विवाद में ढाबा संचालक की हुई थी हत्या , पुलिस ने तीन हत्यारोपी को गिरफ्तार करके किया खुलासा ,

newsvoxindia

Leave a Comment