News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

महिला पुलिस कांस्टेबल की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,

बरेली :  कैंट पुलिस ने महिला कांस्टेबल शिखा नैन की संदिग्ध हालत में मामले में आरोपी फौजी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी फौजी की  गिरफ्तारी की काफी समय से प्रयास कर रही थी।  आज पुलिस ने अभियुक्त आकाश पुत्र सुभाष नि0 मोहम्मदपुर सिस्ट थाना बहसूमा जिला मेरठ हाल निवासी जाट रेजीमेन्ट सेन्टर कैण्ट बरेली को गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस के मुताबिक 15 सितम्बर  वादी नरेन्द्र सिंह पुत्र जगत सिंह नि0 लधवाड़ी थाना कोतवाली बागपत के द्वारा थाना कैन्ट पर उसके पति आकाश व उसके परिजनो द्वारा अपनी पुत्री शिखा नैन थाना कैन्ट जनपद बरेली की अतिरिक्त दहेज के लिये प्रताड़ित करने तथा गाली गलौज करना दहेज न देने के कारण हत्या कर देना जिसके सम्बन्ध मे थाना कैण्ट पर धारा 498ए/323/304बी/504  व 3/4 डीपी एक्ट पंजीकृत कराया गया  था ।
Advertisement
आज थाना कैंट पुलिस द्वारा जाट रेजीमेन्ट सेन्टर कैंट एरिया मे एडम बटालियन जाकर अभियुक्त आकाश  को  जाट रेजीमेन्ट सेन्टर के उच्चाधिकारियो से वार्ता कर मुकदमे के सम्बन्ध में  पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
सम्बंधित खबर को पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें ,

Related posts

कई गांवों को अँधेरे में रखने वाले बिजली तार चोर गिरफ्तार , यह था मामला

newsvoxindia

पद प्रतिष्ठा में वृद्धि  के लिए लिए आज शुभ योग में करें हनुमान जी की पूजा, जानिए,क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

सोने के दाम में कमी के साथ चांदी ने पकड़ी तेजी   , यह है आज का भाव ,

newsvoxindia

Leave a Comment