महिला पुलिस कांस्टेबल की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,

SHARE:

बरेली :  कैंट पुलिस ने महिला कांस्टेबल शिखा नैन की संदिग्ध हालत में मामले में आरोपी फौजी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी फौजी की  गिरफ्तारी की काफी समय से प्रयास कर रही थी।  आज पुलिस ने अभियुक्त आकाश पुत्र सुभाष नि0 मोहम्मदपुर सिस्ट थाना बहसूमा जिला मेरठ हाल निवासी जाट रेजीमेन्ट सेन्टर कैण्ट बरेली को गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस के मुताबिक 15 सितम्बर  वादी नरेन्द्र सिंह पुत्र जगत सिंह नि0 लधवाड़ी थाना कोतवाली बागपत के द्वारा थाना कैन्ट पर उसके पति आकाश व उसके परिजनो द्वारा अपनी पुत्री शिखा नैन थाना कैन्ट जनपद बरेली की अतिरिक्त दहेज के लिये प्रताड़ित करने तथा गाली गलौज करना दहेज न देने के कारण हत्या कर देना जिसके सम्बन्ध मे थाना कैण्ट पर धारा 498ए/323/304बी/504  व 3/4 डीपी एक्ट पंजीकृत कराया गया  था ।
आज थाना कैंट पुलिस द्वारा जाट रेजीमेन्ट सेन्टर कैंट एरिया मे एडम बटालियन जाकर अभियुक्त आकाश  को  जाट रेजीमेन्ट सेन्टर के उच्चाधिकारियो से वार्ता कर मुकदमे के सम्बन्ध में  पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
सम्बंधित खबर को पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें ,
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!