News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

चार रुपए के विवाद में ढाबा संचालक की हुई थी हत्या , पुलिस ने तीन हत्यारोपी को गिरफ्तार करके किया खुलासा ,

 

 

प्रदीप पुष्कर /राजकुमार 

Advertisement

यूपी के बरेली में एक ढाबा संचालक की महज चार रूपए के विवाद में हत्या कर दी गई | इस बात का बरेली पुलिस ने खुलासा किया है | बरेली पुलिस  ढाबा संचालक के तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस के मुताबिक ढाबा संचालक सेवाराम की हत्या इसलिए की गई क्योंकि 11 मार्च को सेवकराम गंगवार ने अपने ग्राहक ननकू पुत्र नवी निवासी धंतिया थाना फतेहगंज  पश्चिमी  से दो चाय लेने के बदले 20 रुपये मांगे थे लेकिन ननकू ने यह कहकर उसकी बात का विरोध किया था कि 2 चाय 16 रुपये की मिलती है। इसी बात से नाराज होकर सेवाराम ने ननकू का अपमान किया था  और गन्दी गन्दी गाली दी थी | इस बात से नाराज ननकू ने अपने अपमान का बदला लेने की ठान ली।

 


ननकू ने यह बात अपने गांव धंतिया के दो लोगों को बताई । 12 मार्च को ननकू अपने दो साथी मोजिम खां पुत्र मोइम खां निवासी धंतिया , मुन्ना पुत्र कल्लू  के साथ ढाबे पर गया और अकेला पाकर ढाबा संचालक सेवाराम की चाकुओं से गोदकर निर्मम  हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने सेवाराम के पुत्र की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।बताया जाता है कि ढाबा संचालक की हत्या का खुलासा पुलिस बिना सर्विलांस की मदद से किया था | वही बरेली पुलिस को धंतिया गांव से सूचना मिली थी कि गांव के एक आदमी चार पांच दिन से काफी परेशान दिख रहा है | इसी आधार पर पुलिस ने ननकू को उठाया और पूरे मामले का खुलासा कर दिया |

https://youtu.be/Rye_gVyRmm8

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि ढाबा संचालक सेवाराम गंगवार की फतेहगंज पश्चिमी के अंतर्गत 13 मार्च को नेशनल हाइवे पर तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गई । हत्या के पीछे की वजह खरीदी चाय के कम रुपये देने के चलते विवाद हुआ था, जिसके चलते सेवाराम की हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए तीन हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के साथ  आलाकत्ल को बरामद किया है। आरोपियों को कोर्ट में माननीय न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा।

Related posts

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की दी बधाई , देखे यह फोटो 

newsvoxindia

विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस पर निकाला गया मौन मार्च ,

newsvoxindia

हाईटेंशन लाइन  गिरने से 19 बीघा बीघा फसल जलकर राख 

newsvoxindia

2 comments

Mohan March 23, 2022 at 5:07 pm

Seva Ram apne hotel Pe chaye nahi banate the Police ko thik se investigation karni chaiye hatya ka kya karn hai Unka Hotel Chicken ka tha

Reply
newsvoxindia March 24, 2022 at 2:09 am

ok baat karte hi is mamle par

Reply

Leave a Comment