News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

तस्कर छत्रपाल की 1 करोड़ 64 लाख से अधिक की सम्पत्तियां  फ्रीज ,

  • जिले में कई तस्करों की सम्पत्तियां हो  चुकी है फ्रीज ,
    Advertisement
  • पुलिस की कार्रवाई से तस्कर जिला छोड़कर भागे ,

बरेली : तस्करों के खिलाफ बरेली पुलिस का अभियान जारी है।  पुलिस ने एक बार फिर एक तस्कर की 1 करोड़ 64 लाख से अधिक की सम्पत्तियां फ्रीज की है।  तस्कर के ऊपर यह कार्रवाही एनपीएस एक्ट की विशेष कानून के तहत की गई है।  तस्कर छत्रपाल पुत्र शंकर लाल निवासी ग्राम ढकिया थाना अलीगंज जनपद बरेली को पुलिस ने 8 सितम्बर को  3 किलो 550 ग्राम मादक पदार्थ अफीम  के साथ गिरफ्तार किया गया था।  जो कि NDPS ACT के अंतर्गत व्यावसायिक मात्रा है । इसके  संबंध में थाना सिरौली पर  NDPS ACT  में मुकदमा पंजीकृत किया गया  था  बाद में अभियुक्त को जेल भी भेजा गया था  । इसी क्रम में अभियुक्त छत्रपाल के विरुद्ध धारा  2/3 गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी पंजीकृत हुआ  था ।

 

 

पुलिस ने बताया कि अफीम व्यावसायिक मात्रा के संबंध में NDPS की धारा 68F(1) के फ्रीजिंग की कार्यवाही अमल में लायी गयी  थी । जिसमें  फोर फीचर्स ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट, 1976 एंड नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के अंतर्गत अभियुक्त छत्रपाल उपरोक्त द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी कर  सम्पत्ति अर्जित की गई  थी ।  अवैध संपत्ति से कुल रुपये 1,64,83,265 (एक करोड चौसठ लाख तिरासी हजार दो सौ पैंसठ रुपये) की संपत्ति को आज  थाना सिरौली पुलिस के अथक प्रयासों व उच्च स्तर की सफेमा कानून की पैरवी कर फ्रीज  कराया गया  है । अभियुक्त के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले भी दर्ज है .

  सफेमा के तहत  छत्रपाल की फ्रीज कराई गई अवैध संपत्ति का विवरणः-

1. बैंक आफ बड़ौदा खाता संख्या 402010010765 में जमा धनराशि
2. गाटा संख्या 229 रकवा 0.315 हेक्टेयर भूमि ग्राम ढकिया थाना अलीगंज जनपद बरेली
3. गाटा संख्या 173/168 वर्ग मीटर में बना एक मंजिला मकान ग्राम ढकिया थाना अलीगंज जनपद बरेली
4. गाटा संख्या 184/296.73 वर्ग मीटर मे बना दो मंजिला मकान ग्राम ढकिया थाना अलीगंज जनपद बरेली
5. महिन्द्रा स्कोर्पियो कार रजिस्ट्रेशन नं0 UP 25 BV 6754
6. खसरा संख्या 651/652/668/676 में स्थित 170.02 वर्ग मीटर, प्लाट नं0 401 हरुनगला

 

Related posts

रामपुर के स्वार रेंज में मिला लेपर्ड का शव , 

newsvoxindia

आपके मनोरंजन के लिए ओटीटी प्लेटफार्मों पर रिलीज के तैयार है यह पांच वेब सीरीज़ ,

newsvoxindia

37 लाख की  स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार ,तस्करों में  छोटे खां निवासी पढ़ेरा का भी रिश्तेदार,

newsvoxindia

Leave a Comment