आईएमसी मीडिया प्रभारी का आरोप सभी राजनीतिक दलों ने मुसलमानों से बनाई दूरी
बरेली। आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को दाखिल अर्जी खारिज होने के बाद आई एम सी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने प्रेस को जारी बयान में कहा के मौजूदा दौर में सभी राजनीतिक पार्टियों ने मुसलमानों से दूरी बना ली है कथित सेकुलर दलों को मुसलमानों के वोट तो चाहिए लेकिन उनकी आवाज उठाने को कोई तैयार नहीं है। आई एम सी प्रमुख हमेशा समाज के दबे कुचले वर्ग के साथ मुसलमानों के हक़ की आवाज़ उठाते रहे है ।
कुछ राजनीतिक दलों,और नेताओ ने आपसी जुगलबंदी से आई एम सी प्रमुख को जेल भेज कर मुसलमानों की आवाज़ को दबाने के लगातार प्रयास किए है। बरेली में उनके खिलाफ़ मुकदमा लिखाने को दाखिल अर्जी भी उसी साजिश का हिस्सा थी जैसा पिछले दिनों पुराने मामले में फसा कर साजिश रची गई ।माननीय उच्चतम न्यायालय से इंसाफ़ मिला और अब बरेली न्यायालय में अर्जी ख़ारिज होने के बाद यह सिद्ध हो गया के कानून के आगे साजिशे असफल हुई। मौलाना हमेशा मिल्लत के साथ खड़े थे और आगे भी जुल्म के खिलाफ हक़ की आवाज़ उठाते रहेंगे