News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

मौलाना तौकीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की दाखिल अर्जी खारिज

 आईएमसी मीडिया प्रभारी का आरोप सभी राजनीतिक दलों ने मुसलमानों से बनाई दूरी
बरेली। आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को दाखिल अर्जी खारिज होने के बाद आई एम सी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने प्रेस को जारी बयान में कहा के मौजूदा दौर में सभी राजनीतिक पार्टियों ने मुसलमानों से दूरी बना ली है कथित सेकुलर दलों को मुसलमानों के वोट तो चाहिए लेकिन उनकी आवाज उठाने को कोई तैयार नहीं है। आई एम सी प्रमुख हमेशा समाज के दबे कुचले वर्ग के साथ मुसलमानों के हक़ की आवाज़ उठाते रहे है ।
कुछ राजनीतिक दलों,और नेताओ  ने आपसी जुगलबंदी से आई एम सी प्रमुख को जेल भेज कर मुसलमानों की आवाज़ को दबाने के लगातार प्रयास किए है। बरेली में उनके खिलाफ़ मुकदमा लिखाने को दाखिल अर्जी भी उसी साजिश का हिस्सा थी जैसा पिछले दिनों पुराने मामले में फसा कर साजिश रची गई ।माननीय उच्चतम न्यायालय से इंसाफ़ मिला और अब बरेली न्यायालय में अर्जी ख़ारिज होने के बाद यह सिद्ध हो गया के कानून के आगे साजिशे असफल हुई। मौलाना हमेशा मिल्लत के साथ खड़े थे और आगे भी  जुल्म के खिलाफ हक़ की आवाज़ उठाते रहेंगे

Related posts

बच्ची के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ करने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

newsvoxindia

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया गया पक्षी बचाओ अभियान

newsvoxindia

बैंकों की इन इन दिन है छुट्टी , बाजार जाना है तो कैश की कर ले व्यवस्था

newsvoxindia

Leave a Comment