मीरगंज।मीरगंज पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 132 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 14 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तस्करों को जेल भेज दिया है। शुक्रवार को मीरगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की तीन स्मैक तस्कर दियोरिया अब्दुलागंज से स्मैक तस्करी करने को जा रहे हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों चुरई दलपतपुर अंडर पास से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से 132 ग्राम स्मैक बरामद की, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 14 लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम आरिफ पुत्र छोटा, नाजिम पुत्र आबिद निवासी दियोरिया अब्दुलागंज थाना मीरगंज, व आमिर पुत्र कमर खां , दियोरिया अब्दुलागंज बताया। साथ ही तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।