मीरगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीन शेड डालने से मना करने पर जान से मारने की धमकी का मामला प्रकाश में आया हैं। पीड़ित ने एसडीएम व मीरगंज पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की हैं।
Advertisement
मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा हैं।बहरोली के रहने वाले राजेश गंगवार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनकी अपोलो टायर एजेंसी हैं। उनके पड़ोस में एक व्यक्ति अवैध तरीके से टीन शेड डाल रहा हैं।
आरोप हैं कि ज़ब राजेश गंगवार ने इस बात का विरोध किया तो पडोसी पिता पुत्र ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित राजेश गंगवार ने एसडीएम व मीरगंज पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की हैं।