News Vox India
शहर

सुभाष चंद्र बोस की परपोती राजश्री बोस बदायूं में की प्रेसवार्ता , यह थी वजह ,

 

बदायूं के PWD गेस्ट हाउस में अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सुभाष चंद्र बोस की परपोती राजश्री बोस ने प्रेस वार्ता की।  इस मौके पर राजश्री बोस ने  कहा कि पहले तो बदायूं वासियों को  बधाई और साथ देने के लिए के लिए। नीलकंठ महादेव के मंदिर पुर्न उद्धार के लिए मुकेश पटेल और उनकी लीडरशिप के लिए और आप लोगों के लिए ,आप लोग साथ दे रहे हो और मुकेश पटेल को पर्सनली बधाई देने के लिए आई हूं। मुकेश पटेल को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा का बनाया गया है।

 

उन्होंने यह भी कहा कि नीलकंठ महादेव के मंदिर के लिए उन्होंने भी नींव डाली है। उन्होंने कहा कि सभी को साथ देने के लिए  बधाई। ज्यादा सताए बिना मुकेश पटेल जी  अपना पक्ष रख रहे है। बहुत बड़ा इतिहास रचने वाला है  बदायूं वालों को पता नहीं  है हमारे सनातनियो भारत के लिए और सतानियो स्वाभिमान के लिए।  छोटी-मोटी धमकी तो मिलती रहती है कोई भी अच्छा काम होता है तो धमकी तो मिलती रहती है।  झूठा आरोप लगाना चलता रहता है। मुकेश पटेल अपने भगवान का उद्धार करके ही रहेगा यह हमें पूरा विश्वास है। वकीलों के एक जत्थे ने भी उनसे मुलाकात कर नीलकंठ महादेव के मंदिर के बारे में अवगत कराया।

Related posts

सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत , दो घायल , पुलिस ने बमुश्किल मामले को संभाला ,

newsvoxindia

 छत पर घूमने से नाराज भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट। घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप 

newsvoxindia

महानगर कॉलोनी के घर में घुसकर चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार ,

newsvoxindia

Leave a Comment