News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

प्रेमी ने प्रेमिका की शादी के जिद के चलते की हत्या , पुलिस ने किया खुलासा ,

पंकज गुप्ता ,
बदायूं : उझानी कोतवाली क्षेत्र में युवती की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।  पुलिस ने युवती की हत्या का खुलासा करते हुए उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक युवक ने युवती की शादी के जिद के चलते युवती की हत्या की थी। बदायूं के पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी ओपी सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि  बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के अंतर्गत एक झाड़ में  अपने ही घर से 200 मीटर की दूरी पर एक बालिका की लाश मिली थी। जिससे लाश के बाद थाना उझानी पर बनाम अज्ञात हत्या का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। इस पर थाना उझानी पुलिस और एसओजी की टीम क्षेत्राधिकारी और एसपी सिटी के नेतृत्व में सघन विवेचना की और विवेचना के दौरान आज यह खुलासा हुआ।
 एसएसपी ने खुलासा करते हुए यह भी बताया कि  लड़की के  ही पड़ोस में रहने वाले  मोहित से  प्रेम संबंध थे।  जिस दिन घटना हुई थी उस दिन उसको  बुलाया था।  दोनों एक स्थान पर मिले थे बाद में  उसी स्थान से डेड बॉडी मिली थी। वहां पर एक शीशी भी बरामद हुई है।  युवती  युवक को  शीशी दिखाने ले गई थी और यह कहा था कि अगर वह उससे  शादी नहीं करेगा तो वह  जहर खा लेगी।  इसी दौरान  युवक ने अपने गले में पड़े  मफलर से युवती की  हत्या कर दी। सघन विवेचना करके पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया और आरोपी ने पुलिस को घटनास्थल को भी दिखाया।  पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मफलर शीशी आदि चीजें बरामद कर ली हैं।  यह मामला बेहद जटिल था इस खुलासे को करने वाली टीम को ₹10000 रुपये इनाम की घोषणा की गई है।  शेष विवेचना जारी  है।

Related posts

Horoscope Today :आज भोलेनाथ के साथ करें भगवान विष्णु की पूजा बढेगी भौतिक सुख साधनों में समृद्धि ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

तारक मेहता की बबीता जी ने वड़ोदरा में गरबा कर जीता सबका दिल,

newsvoxindia

उजमा के आरोप को सुसरालजनों ने किया खारिज , बोले पहले ही कर चुके दोनों को  बेदखल ,

newsvoxindia

Leave a Comment