बरेली। भमोरा थाना क्षेत्र के देवचरा में रविवार रात को हुए सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई । जानकारी के मुताबिक मृतक दरबारी लाल पिता बृज पाल निवासी मुल्लापुर किसी काम से देर रात को बरेली की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान किसी वाहन ने दरबारी लाल को टक्कर मार दी जिसमें दरबारी लाल गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में जिला अस्पताल के लिए इलाज के लिए लाते समय दरबारी लाल ने दम तोड़ दिया । घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।