भगवान को खिचड़ी भोग लगाकर भंडारे का किया शुभारंभ
बरेली। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास धर्मपाल सिंह ने आज अपने कैंप कार्यालय आंवला में भगवान को खिचड़ी का भोग लगाकर खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने खिचड़ी सह भोज कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सभी आगंतुकों का हार्दिक अभिनंदन किया। इसके पश्चात मंत्री धर्मपाल ने ग्राम वासियों को कम्बल भी वितरण किये।
इससे पूर्व मंत्री धर्मपाल ने अपने जन्मदिन के मौके पर गुलड़रिया स्थित गौरी शंकर मंदिर जाकर पूजा अर्चना भी की। कैंप कार्यालय में मकर संक्रांति पर्व पर भजन एवं कीर्तन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। खिचड़ी सह भोज कार्यक्रम में माननीय सांसद संतोष कुमार गंगवार, माननीय सांसद आंवला धर्मेंद्र कुमार उप जिलाधिकारी आंवला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।