बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र में नर्स द्वारा आत्महत्या के मामले में नर्स के पिता ने बेटी के मंगेतर के खिलाफआत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है । मृतिका के पिता इंद्रपाल ने बारादरी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी बेटी का रिश्ता अपने दूर के रिश्तेदार शिवम से किया था। लड़के का उनके बेटी के रूम पर आना जाना था। सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन बाद में 10 लाख रुपये की युवक द्वारा दहेज की मांग होने लगी।
Advertisement
इस बात से परेशान होकर नीतू ने 12 जनवरी को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बारादरी पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 14 जनवरी को पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। वही पुलिस ने आज बताया कि आरोपों की जांच चल रही है।