News Vox India
शहर

देहात क्षेत्रों के मन्दिरों में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़,

फतेहगंज पश्चिमी।। कस्बा और ग्रामीण अंचल के मंदिरों में भोले के भक्तों ने खूब जलाभिषेक किया।नेशनल हाइवे के क़ाबड़िया मंदिर पर खासी जल अभिषेक करने वालो की भीड़ देखी गयी।कस्बा के ठाकुरद्वारा मंदिर,प्रकाशी लाला मंदिर,लक्ष्मीनारायण मंदिर,कुरतरा के शिव मंदिर,आदि पर जल अभिषेक करने वालों ने श्रवण मास के सातवें सोमवार को सुबह से ही कस्बा से लेकर देहात क्षेत्र के सभी मंदिरों में शिव भक्तों की जलाभिषेक करने को लेकर लम्बी लम्बी कतारें लगी देखी गई।

Advertisement

 

 

नगर के शिव पार्वती मंदिर,राधा कृष्ण मंदिर, ठाकुर द्वारा मंदिर लंगड़े बाबा मढी, कांवरिया मंदिर, ब्रह्मदेव स्थल, लक्ष्मन जति मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने वालों में कुनाल कश्यप,कुश कश्यप, रितिक भारद्वाज, विशाल ठाकुर, आशीष कश्यप आदि भक्तों ने जलाभिषेक किया सोमवार को भोर से ही कस्बा से होकर हरिद्वार व गढ़ गंगा से जल भरकर डाक कांवड़ लेकर निकलने वाले कांवरियों के बम बम भोले के जयकारों से कस्बा गुंजायमान हो उठा वहीं कस्बा में चल रहे कांवरिया सेवा दल के भंडारे में सभी कांवरियों को जलपान व चाय, पकौड़ी, ब्रेड, मठरी के साथ दूध मेवा खीर व फलों को वितरण किया गया

 

 

भंडारे के आयोजकों में राज कपूर गुप्ता, अखिलेश अग्रवाल, गोविन्द गुप्ता, अमित सिंह, सतीश कुमार गुप्ता, संजीव गोयल, श्याम सुन्दर गुप्ता, आशीष अग्रवाल व सेवादार राजकुमार कश्यप, महेंद्र पाल, अंशुल सक्सेना,गौरव गुप्ता के साथ आदि लोगों ने सहयोग किया।

Related posts

बरेली में हादसा :ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्राली को मारी टक्कर, 6 की मौत ,कई घायल,

newsvoxindia

बदायूं में सड़क हादसा , मां बेटे सहित तीन की मौत , घटना से मृतकों के घर में मचा कोहराम ,

newsvoxindia

डॉ अरुण कुमार ने मुफ्त कोविड-19 प्रिकॉशन डोज के मेगा कैंप का किया शुभारंभ ,

newsvoxindia

Leave a Comment