News Vox India
खेती किसानीशहर

घर में घुसकर जेवरात ले गए चोर, मुकदमा दर्ज

फतेहगंज पूर्वी। गुरुवार देर रात घर में घुसे चोर। चोरों ने सोने के जेवरात गायब कर दिए।घर की दीवार फांदते समय पीड़ित ने देखकर पहचान लिया।थाने में पहुंचकर पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
फतेहगंज पूर्वी के गांव राधौली कला के राजू कश्यप ने पुलिस को बताया सोमवार की रात चोरों ने घर मे घुसकर रखे जेवरात गायब कर दिए।

Advertisement

 

 

 

 

आरोप है 4 सोने की चूड़ी, 1 सोने की अंगूठी, 1 माथे का टीका लेकर चोर फरार हो गए।घर में बिजली की रोशनी के दौरान दीवार फांदकर भाग रहे एक युवक को पीड़ित ने पहचान लिया।अन्य साथियों को नहीं पहचाना जो साथ में भाग गए।घर में जाकर देखा तो जेवरात गायव मिले।राजू कश्यप ने थाने में पहुंचकर आरोपी तरा गौटिया के नन्हे व उसके साथियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

जिलाधिकारी ने मोहर्रम के जुलूसों तथा सावन माह में ल सम्बंध में करी वर्चुअल बैठक, दिये आवश्यक निर्देश

newsvoxindia

थार मालिकों का अनोखा प्रदर्शन : थार गाड़ियों से रैली निकालकर हर घर तिरंगा” कार्यक्रम को सफल बनाने का  दिया सन्देश ,

newsvoxindia

रोटरी क्लब बरेली सेंट्रल ने मनाया अपना 34 वां स्थापना दिवस, कई हुए सम्मानित,

newsvoxindia

Leave a Comment