फतेहगंज पूर्वी। गुरुवार देर रात घर में घुसे चोर। चोरों ने सोने के जेवरात गायब कर दिए।घर की दीवार फांदते समय पीड़ित ने देखकर पहचान लिया।थाने में पहुंचकर पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
फतेहगंज पूर्वी के गांव राधौली कला के राजू कश्यप ने पुलिस को बताया सोमवार की रात चोरों ने घर मे घुसकर रखे जेवरात गायब कर दिए।
आरोप है 4 सोने की चूड़ी, 1 सोने की अंगूठी, 1 माथे का टीका लेकर चोर फरार हो गए।घर में बिजली की रोशनी के दौरान दीवार फांदकर भाग रहे एक युवक को पीड़ित ने पहचान लिया।अन्य साथियों को नहीं पहचाना जो साथ में भाग गए।घर में जाकर देखा तो जेवरात गायव मिले।राजू कश्यप ने थाने में पहुंचकर आरोपी तरा गौटिया के नन्हे व उसके साथियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।