मीरगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में दिनभर मजदूरी करने के बाद शाम को जब मजदूर ने अपनी मजदूरी के पैसे मांगे, तो खेत मालिक ने उसकी पिटाई कर दी। फिलहाल मजदूर की तहरीर पर मीरगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज का कार्यवाही जाँच शुरू कर दी है।
मामला थाना क्षेत्र के ग्राम खमरिया सानी से जुड़ा है। यहां के रहने वाले ओवेन्द्र सिंह मौर्य ने थाना पुलिस को दिए अपने प्रार्थना पत्र में बताया है कि शुक्रवार को उसने गांव के ही पोशाकी लाल मौर्य के घर खेत से भूसा लाकर डाला, उसके बाद जब उन्होंने मजदूरी मांगी तो पोशाकी लाल, उनकी पत्नी अनीता, बेटे शिवम् ने उनके साथ मारपीट की। यहाँ तक कि उनकी दाहिनी आँख में भी चोट आयी हैं। पीड़ित मजदूर की तहरीर पर थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही जाँच कर दी है।