News Vox India
शहर

अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन 12 से 13 मई तक

 – विवाह योग्य 600 से अधिक अग्र युवक-युवतियों ने कराया पंजीकरण।

Advertisement

– 75 वर्ष से ऊपर के अग्र वरिष्ठजन का होगा सम्मान
– 12 मई को होगा परिचय पुस्तिका का विमोचन

बरेली । श्री अग्रवाल सभा कल्याण समिति रजिस्टर्ड बरेली के तत्वाधान में आगामी 12 व 13 में को अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन भव्य स्तर पर होने जा रहा है ।अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल ने बताया कि आयोजन स्थल कुबेर होटल पुलिस चौकी कर्मचारी नगर के सामने मिनी बाईपास बरेली रहेगा । सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश राजस्थान, उत्तराखंड आदि राज्यों के साथ ही समूचे रोहिलखंड मंडल से भारी संख्या में अग्रवाल सम्मिलित होंगे ।

 

 

 

महामंत्री दिनेश अग्रवाल के अनुसार सम्मेलन में अब तक विवाह योग्य युवक युक्तियां के लगभग 600 पंजीकरण किए जा चुके हैं । संरक्षकएडवोकेट अजय अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन का शुभारंभ 12 को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल व व्यापारी सुरक्षा फोरम के राष्ट्रीय संयोजक अशोक गोयल के कर कमल से श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जी के चित्र के समक्ष दीप जलाकर होगा। तदोपरान परिचय पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा । 12 मई शाम को कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा।

 

 

मीडिया प्रभारी एड़.हर्ष कुमार अग्रवाल ने बताया कि 13 मई को सम्मेलन का शुभारंभ कैंट विधायक संजीव अग्रवाल करेंगे। 13 मई को ही समाज के 75 वर्ष आयु पूरी कर चुके वरिष्ठ जनों का भी सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष दिनेश जल निगम, विजय गोयल, परिचय सम्मेलन संयोजक सुधीर अग्रवाल,आलोक अग्रवाल,पत्रिका संयोजक पंकज अग्रवाल,अरविंद अग्रवाल,देवेश अग्रवाल,कमल गोयल,विपिन अग्रवाल मीडिया प्रभारी एड़. हर्ष कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे ।

Related posts

कुतुबखाना ओवरब्रिज के नीचे दुकान लगाने को लेकर फड़ वाले और व्यापारी आये आमने सामने,

newsvoxindia

खाद से भरा ई रिक्शा लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार,

newsvoxindia

रामपुर में निकाय चुनावों में मिली जीत से बददेव औलख का बड़ा कद, जानिए यह खबर,

newsvoxindia

Leave a Comment