News Vox India
शहर

शीशगढ़ से हाजियों का पहला जत्था हज को रवाना

शीशगढ़। गुरुवार को नगर पंचायत शीशगढ़ से हज को जाने बाले हाजियों का पहला जत्था रवाना हो गया।
नगर पंचायत शीशगढ़ के मोहल्ला अगवाड़ा निवासी खलीक अहमद व उनकी पत्नी दिलगीर जहां सहित पहला जत्था शीशगढ़ से हज को रवाना हो गया। हाजियों का काफिला उनके घर से शुरु होकर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचा जहां चेयरमैन पति हाजी गुड्डू,डॉ हाजी आफताब अहमद,इकरार हुसैन, हसीब अहमद आदि ने फूल मालाएं पहनाकर हाजियों का जोर दार स्वागत कर उन्हें मुबारकबाद देकर रवाना किया।

Advertisement

 

 

 

साथ हाजियों के काफिले में मदीने का सफर मुबारक हो,नारे तकबीर के नारे लगाए जा रहे थे। जिनकी आवाज आसमान तक गूंज रही थी। इस अवसर पर सैकड़ो की तादात में लोग मौजूद रहे।

Related posts

 योगी  आदित्यनाथ के सीएम बनने पर बरेली में जगह जगह हुआ  मिठाई वितरण कार्यक्रम ,

newsvoxindia

मानव श्रृंखला बनाकर रेडिसन स्टाफ ने ली मतदान की शपथ

newsvoxindia

 खाद्यान्न का वितरण 6 जनवरी से 16 जनवरी तक होगा ,

newsvoxindia

Leave a Comment