राजकुमार
फतेहगंज पश्चिमी। डाक क़ाबड़ लेकर हरिद्वार से भुता जा रहे क़ाबड़िया की सांस फूलने पर दरोगा अर्जित सिंह उससे क़ाबड़ लेकर करीब एक किलोमीटर तक दौड़े।क़ाबड़ लेकर दौड़ने की उनकी वीडियो खूब वायरल हो रही है।भुता से एक जत्था डाक क़ाबड़ लेने हरिद्वार गया था।हरिद्वार से डाक क़ाबड़ भरकर भुता के लिए दौड़ रहा कबड़िया उसके साथी पीछे रहने के कारण नेशनल हाइवे के धनेटा फाटक पर जाकर उसकी सांसे फूलने लगी।
धनेटा पर तैनात दरोगा से भागते क़ाबड़िया ने मदद मांगी।जिस दरोगा अर्जित सिंह ने उससे डाक क़ाबड़ ले ली।वह करीब एक किलोमीटर डाक क़ाबड़ लेकर दौड़े।अन्य पुलिस कर्मियों ने सांसे फूलने वाले क़ाबड़िया को पानी पिलाकर राहत दिलाई। राहत मिलने पर कबड़िया ने अपने साथियों को फोन किया।जिस पर बाइक से पहुँचकर क़ाबड़िया के साथियों ने दरोगा अर्जित सिंह से क़ाबड़ ले ली।दरोगा करीब एक किलोमीटर तक दौड़े।दरोगा के द्वारा क़ाबड़ लेकर दौड़ने की वीडियो खूब बायरल हो रही है।
देखिये यह वायरल वीडियो