News Vox India
शहर

नवाबगंज में ब्लॉक बाल संरक्षण समिति की बैठक हुई आयोजित ,

बरेली। जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार के आदेश पर (मिशन वात्सल्य) बाल संरक्षण योजना के अन्तर्गत गठित ब्लॉक बाल संरक्षण समिति का बैठक विकासखंड नवाबगंज में हुई। बैठक का आयोजन ब्लॉक प्रमुख प्रज्ञा गंगवार की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में चन्द्र मोहन कनौजिया खण्ड विकास अधिकारी, सुषमा राठौर बाल विकास परियोजना अधिकारी नवाबगंज, सचिन कुमार शर्मा बाल कल्याण अधिकारी नवाबगंज, सौरभ सिंह चौहान संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, हरिवंश चन्द्र गोपाल एन.एम.एस. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज, अरूण कुमार तिवारी आउटरीच कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया।
संरक्षण अधिकारी ने बाल संरक्षण योजना के विषय में जानकारी दी। बाल कल्याण समिति बोर्ड, किशोर न्याय बोर्ड के कार्यों के विषय में अवगत कराया गया। साथ ही बाल संरक्षण से सम्बन्धित अन्य मुद्दे बाल श्रम, बाल विवाह, भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के विषय में जानकारी दी गयी। 0 से 18 वर्ष के बालक एवं बालिकाओं को किसी भी विषम परिस्थितियों को देखते हुए सूचना तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर देने की बात कही गई। एडॉप्शन के विषय में जानकारी देते हुए बताया की किसी भी बालक एवं बालिका को विधिक रूप से अडॉप्ट करना चाहिए एडॉप्शन हेतु WWW.CARA.NIC.IN के माध्यम से सम्पर्क किया जा सकता है। महिला कल्याण से संचालित योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में लाभार्थियों को (4000 रुपए प्रति माह), उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को (2500 रुपए प्रतिमाह) दिया जाएगा। पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना से 1000 रुपए प्रतिमाह की दर से 3000 रुपए तिमाही एवं कन्या सुमंगला योजना में 6 श्रेणियों में 15000 रुपए से लाभ प्रदान किया जा रहा है। बेटी बचाओं-बेटी पढाओं योजना के अंतर्गत शिशु लिंगानुपात के विषय में जानकारी देते हुए विकास खण्ड में गुड्डा-गुड्डी बोर्ड का अनावरण किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिमाह उनके ग्राम पंचायतों में 1 हजार बालकों के सापेक्ष कितनी बालिकायें जन्म ले रही हैं, इसका डाटा एकत्र कर माह वार अंकित किया जाए। योजनाओं से सम्बन्धित आवेदन पत्र भी भरवाये गये।
’’मिशन शक्ति अभियान 4.0’’ के अन्तर्गत यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक हिंसा तथा दहेज, बालिकाओं को स्वावलंबी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जागरूकता पैदा करना, आत्मरक्षा की कला विकसित करने के लिए महिलाओं तथा बच्चों को प्रशिक्षित करना, सुरक्षा शपथ तथा उनके प्रति हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने एवं मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा सपोर्ट हेतु जागरूकता किया। 181 महिला हेल्पलाइन नम्बर, 1090 वीमेन पावर लाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 112 आपात सेवा के हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी गई।

Advertisement

Related posts

रामपुर में हुई बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में बॉडीबिल्डरों ने दिखाया अपना दमखम,

newsvoxindia

शादी की खुशियां मातम में हुई तब्दील ,दूल्हे की चाचा की सड़क हादसे में मौत 

newsvoxindia

भाजपा ने भोजीपुरा विधानसभा में खोला चुनावी कार्यालय 

newsvoxindia

Leave a Comment