शीशगढ़। गाँव मीरपुर के प्रधान शंकर लाल के खेत में शुक्रवार दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गईं। जिससे गेंहूँ,गन्ना,लैहटा के अलावा आम व पापलर के पेड़ जलकर राख हो गए।प्रधान के बेटे दिनेश ने बताया कि आग लगने से उनकी 15 वीघा फसल जलकर राख हो गईं है।खेत में गेंहूँ,लैहटा के साथ ही आम व पापलर के पेंड़ जलकर राख़ हो चुके हैं।जानकारी मिलने पर ग्रामीणो के साथ खेत पर पहुँचे तब तक सारी फसल जल चुकी थी।उन्होंने पडोसी खेत मालिक पर आग लगाने का आरोप लगाया है।सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस ने फसल मुआवजे को लेखपाल को आंकलन करने को सूचना दे दी गई है।मगर प्रधान की तरफ से पुलिस से अभी कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है।इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार ने बताया कि वह वीआईपी ड्यूटी में बरेली हैं।फसल मुआवजे को लेखपाल को सूचना दे दी गई है।प्रधान की तरफ से अभी कोई शिकायत नहीं की गई है।यदि शिकायत मिलती है तो जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी।अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।