मीरगंज- शुक्रवार की दोपहर डेढ़ बजे कोतवाली क्षेत्र के करींगा, बेहटरा, मोहनपुर, बरा गाजेजा, जटपुरा, कृपया हप्पू और मिर्जापुर सहित आधा दर्जन गांव के खेतों में आग लग गई। आग लगती देख ग्रामीण खेतों पर पहुंचे। उन्होंने हाथों में हरे पत्तों वाली झांड़ियां आदि लेकर आग को बुझाने का प्रयास किया। कुछ किसानों ने खेत में ट्रैक्टर चलाकर गेहूं की फसल को बचाने की कोशिश की। लेकिन उनकी तमाम कोशिशें की लेकिन विकराल रूप धारण कर चुकी आग के सामने नाकाम हो गई।
गर्म मौसम में लू के थपेड़ों और तेज हवाओं ने आज में घी का काम किया। खेतों में लगी आग ने देवाग्नी का रूप धारण कर लिया और एक खेत से दूसरे खेत को अपनी चपेट में लेने लगी। पश्चिम दिशा से पूर्व दिशा की ओर चल रही तेज हवाओं के साथ आग जनपद की सीमा को पार करके हुए बरेली जनपद की सीमा में दाखिल होने वाली थी। इसी दौरान प्रभारी तहसीलदार सीमा गंगवार, राजस्व निरीक्षक और लेखपाल के साथ मौके पर पहुंच गई।
सैकड़ों बीघा में फैली आग को देखकर वह अचंभित रह गई। प्रभारी तहसीलदार ने फोन करके शाहबाद, रामपुर आदि से चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां को बुलवाया। जनपद की सीमा के समीप मनकरा गांव से कुछ दूर पहुंचने से पहले फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। जब तक आग को बुझाया गया उसकी चपेट में आकर 180 बीघा में मौजूद गेहूं की फसल, भूसा और पराली जलकर भस्म हो गई।