News Vox India
राजनीतिशहर

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने किया तूफानी जनसंपर्क

बरेली। बरेली लोकसभा से पूर्व सांसद व सपा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने आज बरेली लोकसभा क्षेत्र के नवाबगंज विधानसभा के ईद जागीर, आनंदापुर, सतुइया खुर्द, गजरौला, इनायतपुर, भीलापुर, तुमड़िया, मुड़ियातेली, धौरेरा, विशनपुर, गरगइया, खंजनपुर, खजनिया, सहोदर नंगला, परौथी.टांडा, शेदपुर, रायपुर, कल्याणपुर, पडऱी समीप वरौर, वली नगर, अटंगा योगी, रिछोला चैधरी, समुहा, रतना नंदपुर, टाडा, चमन नगरिया, ऐशेला, गुलड़िया विशुन सहाय, हिमकरा, दियोरनिया, रूपपुर, पैगा, हंशा, सैदुपुर सरौरा, टाडा इनायतुला, रतना चुन्नी लाल, मिलक अली नगर, मूसापुर, कुआं टांडा, अहमदाबाद, डंडिया बाबू राम,गोसलपुर, हरहरपुर चैधरी, रिछोला ताराचंद, आसपुर हसन अली विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी जनसंपर्क एवं रोड शो करके जनता से वोट मांगे।

Advertisement

 

 

रोड शो के दौरान लोगों ने उनको फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया । इस मौके पर पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा कि बीजेपी ने जनता को कोरे आश्वासन दिए है, मौजूदा समय में महंगाई, बेरोजगारी मुद्दा है, बरेली के विकास के लिए अब जनता ने बदलाव का मन बना लिया है, जनता इस बार बदलाव करके देखे, हम अगले पांच साल में बरेली को विकास के नए शिखर पर ले जाएंगे, बीजेपी सरकार किसानों के साथ धोखा किया है।

 

 

उन्हें उनकी फसल के सही दाम नहीं मिल पा रहें। सरकार ने एमएसपी के नाम पर किसानों को धोखा दे रही है, जिस दाम पर सरकार किसानों से अनाज खरीद रही है उससे कहीं ज्यादा दाम किसानों को बाहरी बाजार में मिल रहा है। यह किसानों के साथ धोखा है।मुख्य रूप से पीलीभीत से लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, अनिल गंगवार, महावीर गुप्ता, राजीव गुप्ता, डॉ दत्त राम गंगवार, भूदेव गंगवार, राज कुमार गंगवार, भानु प्रताप गंगवार, सुनीता गंगवार, तारिक सिद्दीकी, विजय गंगवार, दीनानाथ गंगवार, अशोक गंगवार, तेज प्रकाश गंगवार, नुक्ता प्रसाद, रामभरोसे लाल, मिश्री लाल आदि पदाधिकारी, नेता, कार्यकर्ता आदि लोग मौजूद रहे।

 

Related posts

नवाबगंज में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन

newsvoxindia

सिद्धू मुसेवाला का नया गाना वार हुआ रिलीज, 12 घंटे में 8 मिलियन व्यू हुए

newsvoxindia

संडे स्पेशल :बुद्ध अनुराईयों के लिए बरेली बनेगा तीर्थ स्थल , थाईलैंड से आई करोड़ो की लागत की बुद्ध प्रतिमा,

newsvoxindia

Leave a Comment