News Vox India
शहर

भिटौरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत,

सभासद संजीव सिंह ने पुलिस को फोन कर दी सूचना,
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,

बरेली। थाना फतेहगंज पश्चिमी सुबह मंगलवार को भिटौरा रेलवे स्टेशन फाटक के पास एक अज्ञात बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। सभासद ठाकुर संजीव सिंह ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे के करीब मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी सभासद ठाकुर संजीव सिंह अपनी कार से रेलवे स्टेशन फाटक के पास से गुजर रहे थे। तभी उन्हें एक शव पड़े होने की जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत ही स्थानीय पुलिस और जीआरपी को सूचना दी। सूचना मिलते, ही पुलिस भिटौरा रेलवे फाटक पर पहुंची। वहां फाटक से कुछ दूरी पर पश्चिमी दिशा में एक बुजुर्ग का पटरी पर शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के गांव और कस्बे में जांच पड़ताल की। काफी कोशिश के बाद भी शव की शिनाख्त ना हो सकी। वहां मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि बुजुर्ग नेकर व सफेद बनियान और अंगोछा बांधे टहल रहा था। तभी अचानक ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से वह कट गया। उसी में बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Related posts

आज उच्च का चंद्रमा खोलेगा धन आगमन के स्रोत ,करें भगवान गणेश की पूजा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

उर्स ए रजवी से जुडी खबर : राशिद अली खान बने  उर्स प्रभारी , मिली बड़ी जिम्मेदारी ,

newsvoxindia

अयोध्या आंदोलन में रहे सक्रिय कारसेवकों का ब्राह्मण समाज करेगा सम्मानित।

newsvoxindia

Leave a Comment