News Vox India
शहर

डीएम के निर्देश पर बहेड़ी सहित कई जगहों से अवैध कब्जे हटाए गए , 

बरेली |   बहेड़ी में  डीएम शिवाकान्त द्विवेदी के निर्देश पर सरकारी भूमि से अवैध कब्जों को हटाया गया |  बहेड़ी में आज राजस्व व पुलिस टीम द्वारा बहेडी जेडए तहसील बहेड़ी के गाटा संख्या 204 रकवा 0.114 हेक्टेयर नाला से अवैध कब्जेदार अवरार अहमद पुत्र अब्दुल हमीद मो इस्लाम नगर क़स्बा बहेड़ी व जहीरुद्दीन पुत्र खलील अहमद निवासी मो तलपुरा कस्बा बहेड़ी द्धारा बाउंड्री वाल बनाकर कब्जा किया गया था।  इस अवैध कब्जे को जेसीबी से हटाकर कब्जा मुक्त करा दिया गया है ।  कब्जे में रही  भूमि का अनुमानित मूल्य 30 लाख रुपये के आसपास बताया गया है |

वही फरीदपुर के  ग्राम बिसरिया  में तालाब  की 3 हेक्टेयर  भूमि  को अवैध कब्जा से मुक्त करा ग्राम प्रधान को सुपुर्द कराया गया। इस भूमि की कीमत 80 लाख के रूपए के आसपास के बताई गई है | इसी प्रकार आज नगर पंचायत रिठौरा द्वारा गाटा संख्या 1615 सरकारी गुल जिस पर मुरारी लाल पुत्र कुंदन लाल द्वारा 2 वर्षों से बाउंड्री वॉल बनाकर बना कर स्थाई अतिक्रमण कर लिया गया था, उसको  भी जेसीबी द्वारा ध्वस्त करके सरकारी गुल को अतिक्रमण मुक्त कराया गया  |

Related posts

बरेली से शाहजहांपुर जा रही मौसी -भांजी  हुई लापता , पुलिस तलाश में जुटी ,

newsvoxindia

 यूपी का सबसे भव्य मंदिर होगा बाबा वनखंडी नाथ मंदिर , रेखा आर्य ने पूजा अर्चना करने के साथ  भूमि पूजन किया ,

newsvoxindia

गुजरात में 12 दिसम्बर को बनेगी नई सरकार , शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद, गुजरात में सपा का भी खुला खाता ,

newsvoxindia

Leave a Comment