शीशगढ़।दबंग ने रंजिशन ग्रामीण के खेत में खड़े यूकेलिप्टिस के पेडो में लगाई आग।शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।गाँव बंजरिया निवासी दुंदी सिंह पुत्र इंद्र सिंह ने पुलिस से शिकायत की है कि गाँव का ही पंकज सिंह हेंकड़ और झगड़ालू किस्म का व्यक्ति है।जो उससे रंजिश मानता है।रंजिशन आरोपी ने खेत में खड़े यूकेलिप्टिस के पेंडो में आग लगाकर जला दिया है।आरोपी तीन माह पूर्व खेत से पेड़ों की चोरी कर चुका है।
previous post
next post