देवरनिया । नगर पंचायत देवरनियाँ में छः दिवसीय हजरत शेख हिसामुददीन उर्स थाने वाले मियाँ की मजार पर प्रति वर्ष लगने वाला उर्स शनिवार से शुरू हो गया । जिसका 24 मई को कुल शरीफ के बाद उर्स का समापन होगा ।
उर्स कमेटी के अध्यक्ष रईस मियाँ ने बताया कि दूर दराज से लेडीज एवं जेन्स कब्बाल कलाकरों द्वारा कब्बालियों का मुकाबला होगा । उर्स में तरह , तरह की दुकानें लग गई है । चेयरमैन प्रतिनिधि अजती अन्सारी उर्फ वन्टी ने बताया कि थाने वाले मियाँ की मजार पर पूर्व प्रधान मंत्री इन्दिरा गॉधी और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी भी चादर पेशी कर चुके है ।