News Vox India
शहर

डीएम के निर्देश पर बहेड़ी सहित कई जगहों से अवैध कब्जे हटाए गए , 

बरेली |   बहेड़ी में  डीएम शिवाकान्त द्विवेदी के निर्देश पर सरकारी भूमि से अवैध कब्जों को हटाया गया |  बहेड़ी में आज राजस्व व पुलिस टीम द्वारा बहेडी जेडए तहसील बहेड़ी के गाटा संख्या 204 रकवा 0.114 हेक्टेयर नाला से अवैध कब्जेदार अवरार अहमद पुत्र अब्दुल हमीद मो इस्लाम नगर क़स्बा बहेड़ी व जहीरुद्दीन पुत्र खलील अहमद निवासी मो तलपुरा कस्बा बहेड़ी द्धारा बाउंड्री वाल बनाकर कब्जा किया गया था।  इस अवैध कब्जे को जेसीबी से हटाकर कब्जा मुक्त करा दिया गया है ।  कब्जे में रही  भूमि का अनुमानित मूल्य 30 लाख रुपये के आसपास बताया गया है |

वही फरीदपुर के  ग्राम बिसरिया  में तालाब  की 3 हेक्टेयर  भूमि  को अवैध कब्जा से मुक्त करा ग्राम प्रधान को सुपुर्द कराया गया। इस भूमि की कीमत 80 लाख के रूपए के आसपास के बताई गई है | इसी प्रकार आज नगर पंचायत रिठौरा द्वारा गाटा संख्या 1615 सरकारी गुल जिस पर मुरारी लाल पुत्र कुंदन लाल द्वारा 2 वर्षों से बाउंड्री वॉल बनाकर बना कर स्थाई अतिक्रमण कर लिया गया था, उसको  भी जेसीबी द्वारा ध्वस्त करके सरकारी गुल को अतिक्रमण मुक्त कराया गया  |

Related posts

दरगाह का प्रतिनिधि मंडल डीआरएम से मिला।,

newsvoxindia

हाईवे पर महिला से तमंचे के बल पर बैग छीना, नवागत प्रभारी निरीक्षक के छूटे पसीने

newsvoxindia

सडक की बदहाली को लेकर ग्रामिणों ने किया प्रदर्शन। सडक न बनने पर आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का किया ऐलान ।

newsvoxindia

Leave a Comment