News Vox India
शहर

सात लोगों की मौत से छाया मातम, गांव के घरों में नहीं जले चूल्हे,

पंकज गुप्ता

बदायूं | मूसाझाग क्षेत्र के औरामई गांव के रहने वाले सात लोगों की मंगलवार को  सड़क हादसे में  मौत हो गई थी | आज मृतकों के गमगीन माहौल में 7 लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया गया | ग्रामीणों का कहना है कि उनके यहां आजतक इतनी बड़ी घटना  नहीं हुई जब गांव में एक साथ इतने लोगों की मौत हुई हो | घटना के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है | घरों में चूल्हे नहीं जले है |

बताया जाता है कि मंगलवार को बदायूं के थाना मूसाझाग क्षेत्र के औरामई गांव से भागीरथी कछला गंगा घाट पर श्रद्धालु गंगा स्नान करने गए थे जब वह वापस लौट रहे थे तो राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास पीछे से डीसीएम ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी जिसमें सुषमा (65) पत्नी लेखराज, अनीता (40) पत्नी वीरपाल, मीरा (60) पत्नी ग्रीश, संगीता (22) पुत्री महेंद्र, सहदेव (12) पुत्र ब्रहम सिंह,पूनम (28) पत्नी सुधीर, शिवानी (20) छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि देर रात्रि इलाज के दौरान एक अन्य  की भी मौत हो गई , जबकि अन्य  घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है । मृतकों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों ने बुधवार को गमगीन माहौल में गांव में ही अंतिम संस्कार किया  ।

Related posts

Today’s Rashifal: त्रिस्पृशा- निर्जला एकादशी पर करे भगवान विष्णु की पूजा -आराधना और दान पुण्य मिलेगा अनंत गुना फल ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

तारक मेहता की बबीता जी ने वड़ोदरा में गरबा कर जीता सबका दिल,

newsvoxindia

आज त्रयोदशी तिथि में करें भोलेनाथ की पूजा -होगी धनवर्षा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment