सीओ फरीदपुर को मिली मामले की जांच ,
बरेली /आंवला : बरेली एसएसपी ने शराब पीकर आपस में पड़ने वाले पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया । एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने विभाग की छबि धूमिल करने वाले पांचों पोलिसकर्मियों के खिलाफ सीओ फरीदपुर को जांच देते हुए सस्पेंड किया है। जानकारी के मुताबिक आंवला थाने में सिपाही तरुण कुमार, बॉबी कुमार , कृष्ण देशवाल ,दीपक कुमार की विशारतगंज थाने में तैनात सिपाही महेन्द्र कुमार की शराब पीने के दौरान आपस में लड़ाई के साथ गाली गलोच हो गई थी।
मेडिकल रिपोर्ट आने सिपाही तरुण कुमार बॉबी कुमार , महेन्द्र कुमार के मेडीकल परीक्षण के दौरान शराब के पीने की पुष्टि हुई। एसएसपी ने इसे विभागीय छवि की धूमिल करने की मंशा मानते हुए आरोपी सभी पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी फरीदपुर को दे दी है ।