दीपेश गुप्ता अस्पताल के सामने से कार हुई चोरी
पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने घटना के संबंध में जांच की शुरू
बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र के डॉक्टर दीपेश गुप्ता के हॉस्पिटल के सामने खड़ी कार को अज्ञात चोर ने चुरा लिया। पीड़ित ने कार चोरी की शिकायत बारादरी पुलिस से की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित बादाम सिंह निवासी रामनगर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि 9 जनवरी को उनके बच्चे की तबियत ख़राब होने पर डॉक्टर दीपेश गुप्ता के अस्पताल में भर्ती कराया था।
जब वह 10 जनवरी की सुबह अस्पताल के बाहर आये तो अस्पताल के सामने से उनकी इको कार मौके पर नहीं थी। इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत बारादरी पुलिस से की। पुलिस ने 11 जनवरी की शाम को मुकदमा लिया। वही बारादरी पुलिस ने आज बताया कि गाडी चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द गाड़ी को बरामद किया जायेगा।