News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़

CM योगी की नीतियों ने किया कमाल, यूपी सरकार के राजस्व में हुई जबरदस्त बढ़ोत्तरी

उत्तर प्रदेश में औद्योगिक और व्यवसायी

Advertisement
गतिविधियां अब पूरे रफ्तार में आ गई हैं | प्रदेश में योगी गवर्नमेंट की नीतियों का असर अब राजस्व की बढ़ोत्तरी के जरिये साफ़ नजर आ रहा है| वित्तीय साल 2022-23 के मई में प्रदेश गवर्नमेंट को कर व करेत्तर राजस्व के रूप में 14139.62 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई| यह रकम मई 2021 के मुकाबले 5865.86 करोड़ रुपये अधिक है| वहीँ वित्तीय साल 2021-22 के मई माह में कुल 8273.76 करोड़ रुपये राजस्व हासिल हुआ था|

उत्तरप्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर वित्तीय साल 2022-23 के मई माह में कर व करेत्तर राजस्व की स्थिति की जानकारी दी . इस दौरान उन्होंने बोला कि प्रदेश गवर्नमेंट के बेहतर प्रबंधन से राज्य के राजस्व में लगातार वृद्धि हो रहा है . प्रदेश में उद्योग , कारोबार में तेजी आई है |

उन्होंने बताया कि मई में GST से 4957.30 कारोबार में तेजी आई करोड़ रुपये राजस्व मिले हैं | पिछले साल मई में कुल 2771.32 करोड़ रुपये मिले थे . वैट के अनुसार 2702.30 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है . इस मद में पिछले साल 2286.63 करोड़ रुपये हासिल हुए थे | GST और वैट के मद में मई 2022 में निर्धारित लक्ष्य 10111.50 करोड़ रुपये के सापेक्ष 75.8 फीसदी राजस्व संग्रह हुआ है |

Related posts

भड़काऊ भाषण: सीएम योगी के खिलाफ मुकदमा चलेगा या नहीं..

newsvoxindia

खबर कॉम्पैक्ट :  गाड़ियों में से डीजल और पेट्रोल चोरी करने  वाले  गिरोह के 2 सदस्य  गिरफ्तार,

newsvoxindia

बस और स्कार्पियो की टक्कर में पांच घायल,

newsvoxindia

Leave a Comment