News Vox India
राजनीति

सब हम पर ही होंगे मुकदमे कुछ तो सरकारी लोगों पर हो मुकदमें : आजम खान 

रामपुर : सपा  के वरिष्ठ नेता आजम खान ने  ईडी से पूछताछ को लेकर अपने ही अंदाज में तंज  कसा है   ।सपा नेता आजम खान  कहा कि  कुछ तो सरकारी लोगों पर भी मुकदमें होना चाहिए या सब हम पर ही होंगे| सब ओपोजिशन वालों पर ही होंगे। ईडी के सवाल पर आजम खान ने कहा ईडी, एबीसीडी जो भी बुलाएगा, जाएंगे। इस पर कुछ नहीं बताएंगे क्या बताएंगे। कानून व्यवस्था के सवाल पर आजम खान ने कहा  कुछ नहीं, हैं तो डेढ़ सौ मुकदमे है इतनी बड़ी कानून व्यवस्था है तो। बता दे यह बात उन्होंने कोर्ट आने के दौरान कही |

Advertisement

 

सरकारी वकील कमल गुप्ता के मुताबिक आज जनपद न्यायालय में माननीय न्यायाधीश महोदय छुट्टी पर हैं उनके कारण ना होने के आज आजम खान अदालत आए थे उनके साथ उमेंद्र चौहान, वीरेंद्र गोयल, इस्लाम ठेकेदार, सारे मुलजिम आए थे और उनको अगली तारीख दे दी गई है जज साहब के  नहीं होने की वजह से कोई कार्यवाही नहीं हुई है अगली तारीख निहित कर दी गई है। किसी में 8 तारीख किसी में 12 तारीख लगा दी गई है आज डिस्चार्ज पर बहस होना थी डिस्चार्ज पर आदेश होना था चार्ज बनना था | फाइलों पर लेकिन जज साहब के नहीं होने की वजह से कोई चार्ज नहीं बना ना कोई बहस हुई अग्रिम तिथि लगा दी गई है 8 जुलाई और 12 जुलाई को आजम को कोर्ट में पेश होना होगा |

Related posts

विधानसभा में बीजेपी विधायक खाते दिखे गुटखा और खेलते दिखे ताश,

newsvoxindia

एक्सक्लूसिव :बरेली में पिल्लू भाई की मोहब्बत वाली चाय की दुकान , कभी यह दुकान राजनीति के दिग्गजों की बैठने की थी जगह

newsvoxindia

नवरात्र के तृतीय दिवस पर आज मां चंद्रघंटा को प्रसन्न करने के लिए मीठा दूध और शहद का लगाएं भोग जानिए, क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Leave a Comment