News Vox India
राजनीतिशहर

पार्टी को मजबूत करना मेरा मकसद :आबिद रजा

 

पंकज गुप्ता 

बदायूं : समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा जिन्हें आजम ख़ाँ और सलीम इकवाल शेरवानी का करीबी माना जाता है।  आबिद ने विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी  से टिकट ना मिलने की वजह से पार्टी छोड़ दी थी , वह एक बार पुनः सपा में शामिल हो चुके हैं।  अखिलेश यादव प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के सामने सलीम शेरवानी के नेतृत्व में आबिद रजा ने सपा ज्वाइन की बदायूं पहुंचकर आबिद रजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि पुराने गिले-शिकवे दूर हो गए अब पुरानी बातों पर कोई चर्चा नहीं होगी।
बता दें आबिद रजा और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के बीच आपसी विवाद चर्चाओं में रहा है आबिद रजा हमेशा से अंडरग्राउंड केबल, गोकशी, अवैध खनन, आदि मुद्दे अपनी सरकार में उठाते रहे हैं जिसके चलते उनकी धर्मेंद्र यादव से अदावत हो गई थी।  विधानसभा चुनाव में सपा से टिकट न मिलने पर आबिद रजा ने समाजवादी पार्टी छोड़ दी थी और पूरे प्रदेश भर में घूम घूम कर सपा के विरोध में जनसभाएं की थी लेकिन एक बार पुनः उन्होंने अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है .
आबिद ने बदायूं में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि  एक बार फिर उन्होंने संघर्ष चुना है, उन्होंने  यह भी कहा कि पुरानी बातों और मुद्दों पर हम चर्चा नहीं करना चाहते एक बार फिर से वह  नई शुरुआत कर रहे हैं उन्होंने यह भी बताया कि  मुलायम सिंह यादव जी की मृत्यु के बाद वह सैफई गए था ,  उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यही थी कि वह  पुनः समाजवादी पार्टी में आ जाये। आबिद रजा ने कहा कि अखिलेश यादव के समक्ष उन्होंने  पार्टी ज्वाइन की है।  उनकी  कोई भी शर्त नहीं है सिर्फ  उनका उनका काम पार्टी को मजबूत करना है स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी जिसे भी टिकट देगी उसका वह  चुनाव लड़ आएंगे और प्रचार करेंगे।

Related posts

मंत्री बनने के बाद बरेली पहुंचे डॉक्टर अरुण कुमार,जगह जगह हुआ स्वागत

newsvoxindia

 इज्जतनगर में गाय बेचने के नाम पर ऑनलाइन ठगी , पीड़ित ने पुलिस से की मामले की शिकायत

newsvoxindia

बरेली पुलिस तलाशती रह गई, यूपी एसटीएफ ने धर दबोचा, एक करोड़ कीमत की  स्मैक वरामद ,

newsvoxindia

Leave a Comment