News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

साई मंदिर में गरीब कन्याओं का विवाह हुआ सम्पन्न , मेयर ने भी नवदम्पतियों को दिया आशीर्वाद

1011 कन्याओं का विवाह करवा चुका है मंदिर ट्रस्ट,
बरेली। श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर में शनिवार को  दो निर्धन परिवार की कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ। इस मौके पर विधि विधान ने विवाह की पुरोहितों द्वारा रस्म अदा की गई। दोनों जोड़ो के फेरे होने के बाद शहर के समाजसेवियों ने वर वधू को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर मेयर उमेश गौतम में मौजूद रहे। मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि 2010 से निर्धन परिवारों के विवाह किया जा रहा है और आज 27 अप्रैल तक 1011 निर्धन परिवार कि कन्याओ का विवाह मंदिर में सम्पन्न किया जा चुका है, साथ ही उन्होंने बताया कि मंदिर द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दो बार राज्यपाल राम नाईक भी शिरकत कर चुके हैं।
श्री पाठक ने बताया कि आज सम्पन्न हुए विवाह में सूरज मुखी पुत्री श्री महेंद्र पाल पचौमी जिला बरेली का विवाह रंजीत सुपुत्र भीषम मौर्य ग्राम अयबिहा जिला बदायू के साथ सम्पन्न हुआ।  दूसरा विवाह निशा पुत्री श्री ग्रीसचन्द शर्मा शहदाना बरेली का विवाह राहुल सुपुत्र श्री संजय शर्मा भिबाडी हरियाणा के साथ सम्पन्न हुआ।  शहर के दानदाताओं ने निर्धन परिवार की कन्याओं के विवाह में दिल खोलकर सहयोग किया, वर वधू को विवाह उपरांत चारपाई गद्दा तकिया डिनर सेट भगोना कुकर पाच पाच बर्तन के सैट टिफिन बालटी साडिया श्रंगार पेटिका पैन्ट-सर्ट बिछिया पायल गिप्ट आयटम प्रेस खाद्य सामग्री  आदि घरेलू सामान उपहार स्वरूप भेंट किया गया।  महापौर डाक्टर उमेश गौतम संजय आयलानी रजनी जयशबाल राहुल सक्सेना, शलभ गोयल ,मनीष अग्रवाल, अनिल मिश्रा ,अनुपम टिबडेवाल आदि अनेक गणमान्य लोगो का सहयोग रहा।

Related posts

आज शनिदेव की पूजा से होंगे सभी कार्य सफल , जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

वृंदावन की माताओं के हाथ की बनी राखी पहनेंगे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 11 अगस्त को दिल्ली रवाना होगा महिलाओं का एक समूह 

newsvoxindia

बसपा जिले में खेला करने को तैयार !

newsvoxindia

Leave a Comment