बाघ ने राहगीरों का रोका रास्ता , वीडियो हुआ वायरल , देखिये यह वीडियो 

SHARE:

यूपी के पीलीभीत  में निर्माणाधीन रोड पर  उस समय राहगीरों की सांस अटक गई , जब  जंगल के राजा ने रोड़ पर कब्जा कर लिया जिसके चलते कई घंटे तक रास्ते पर आवागमन बंद रहा। इनदिनों  पीलीभीत टाइगर रिजर्व के क्षेत्र में जाने वाली सड़क का निर्माण चल रहा था और  मजदूर सड़क पर काम कर रहे थे। और राहगीर भी निकल रहे थे तभी जंगल से निकलकर एक बाघ इस रोड पर आ गया और घूमने लगा।  राहगीरों ने  सोचा कि थोड़ी चहल कदमी करने  के बाद बाघ चला जायेगा। लोग रोड़  के दोनों ओर खड़े रहे लेकिन यह बाघ लगभग 3 घंटे तक इस रोड पर इसी तरह विचरण करता रहा और लोग टाइगर के जाने का इंतजार करते रहे। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया है। अब पीलीभीत जिले में बाघ का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

 

 देखिये यह  वायरल वीडियो 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!