गाय खरीद के नाम पर आया ऑनलाइन ठगी का मामला
पीड़ित ने पुलिस से की मामले की शिकायत
आरोपी ने अपना मोबाइल किया बंद
बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में गाय बेचने के नाम पर ठगी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने फेसबुक पर गाय बेचने का ऑनलाइन विज्ञापन देखा । इसके बाद उसने सोनू जाट निवासी जयपुर – राजस्थान से 35 हजार में गाय खरीदने का सौदा तय हुआ । हालांकि गाय का सौदा होने से पहले उसके पास कई गायों के फोटो भेजे गए उसके बाद गाय खरीदने का मन मनाया था। कर्मचारी नगर मिनी बाईपास की प्रताप नगर के रहने वाले अमर सिंह ने गाय खरीद के संबंध में एडवांस के तौर पर 5 हजार रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया । इसके बाद सोनू जाट से कई बार संपर्क साधने की कोशिश की , पर सोनू जाट का मोबाइल बंद जा रहा है। पीड़ित ने इसके बाद खुद को ऑनलाइन ठगी का शिकार मानते हुए पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है। इज्जतनगर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के संबंध में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।