News Vox India
राजनीति

पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने राजस्व मंत्री छत्रपाल गंगवार को हराया ,

बरेली। बहेड़ी से योगी सरकार के राजस्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक छत्रपाल सिंह  गंगवार  को सपा उम्मीदवार अताउर्रहमान ने 3114   वोटों से हरा दिया है। 2017 के चुनाव में छत्रपाल सिंह ने बसपा उम्मीदवार नसीम को चुनाव हराया था। आज छत्रपाल सिंह गंगवार  ने वोटिंग पूरी होने से पहले मैदान छोड़कर चले गए | सपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे  अताउर्रहमान विश्वास से लवरेज दिखाई दी उन्होंने मीडिया से बातचीत करके अपनी स्थिति को भी   स्पष्ट किया |  अताउर्रहमान की जीत की खबर से उनके समर्थक झूम उठे  और मतगणना स्थल के बाहर जमकर डांस किया |

बहेड़ी की जनता ने विकास के मुद्दे पर किया वोट
मस्लिम और गंगवार बाहुल्य क्षेत्र में जनता ने इस बार विकास के मुद्दे पर वोट किया। बहेड़ी की जनता बताती है कि क्षेत्र में तमाम विकास की संभावनाएं है इसके बावजूद भी  क्षेत्र में विकास नहीं हुए। क्षेत्र में जर्जर रोड़ और अच्छे शिक्षण संस्थानों का अभाव है।
अताउर्रहमान बहेड़ी विधानसभा से दूसरी बार बने विधायक :
अताउर्रहमान बहेड़ी विधानसभा से दूसरी बार विधायक बनने का गौरव प्राप्त हुआ है | वह  2002 में  विधानसभा  उपचुनाव  में अताउर्रहमान ने बसपा के बैनर तले चुनाव लड़ा और समाजवादी पार्टी की मुमताज जहॉ को चुनाव हराकर बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र अपनी राजनीतिक पारी का आगाज किया। उपचुनाव के बाद फिर 2007 के चुनाव में भाजपा के छत्रपाल सिंह ने इस सीट को अपनी झोली में डाला। इस दौरान अताउर रहमान ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की और 2012 का आम चुनाव साइकिल के बैनर तले लड़ा। उन्होने भाजपा के छत्रपाल सिंह को मात्र अठारह मतों से मात दी थी |

Related posts

कुतुबखाना ओवरब्रिज का निर्माण शुरू , जल्द जनता को मिलेगी जाम से निजात ,देखिये यह वीडियो ,

newsvoxindia

आईएमसी और मुस्लिम मजलिस के प्रत्याशियों ने कराया नामांकन 

newsvoxindia

साध्वी प्राची को स्वरा भास्कर की चिंता , यह कही बड़ी बात ,

newsvoxindia

Leave a Comment