News Vox India
राजनीति

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बोले सिब्बल, 30 साल का रिश्ता तोड़ना आसान नहीं होता

लखनऊ: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वह कांग्रेस पार्टी को 16 मई को ही अपना इस्तीफा सौंप दिया था.

Advertisement

राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद सिब्बल ने कहा कि किसी के साथ 30-31 साल संबंध रहे हों, उनसे संबंध छोड़ना आसान काम नहीं होता. जब तक मैं कांग्रेस में था तो मैं इधर-उधर की टिप्पणियां कर सकता था. अब मैं कांग्रेस में नहीं हूं, मैंने इस्तीफा दे दिया है तो मैं कांग्रेस के बारे में कुछ नहीं कहूंगा.

गौरतलब है कि कपिल सिब्बल कांग्रेस के 23 असंतुष्ट नेताओं के समूह के “जी-23” का हिस्सा थे. वह पार्टी संगठन को लेकर कई बार गांधी परिवार की आलोचना कर चुके है. इतना ही नहीं वह अक्सर पार्टी के खिलाफ बयान देकर सुर्खियों में बने रहते थे. जिसकी वजह से सिब्बल को कांग्रेस राज्यसभा भेजना नहीं चाहती थी.

Related posts

घर खाली कराने के लिए जेठानी ने देवरानी की कर दी पिटाई , पीड़िता ने मामले की पुलिस से की शिकायत

newsvoxindia

10 लाख नौकरियों का वादा पूरा हुआ तो नीतीश को स्वीकार करेंगे नेता: प्रशांत किशोर

newsvoxindia

फिलिस्तीन के मामले में भारत सरकार की दूरी बनाना चिंता की बात : मौलाना तौकीर रज़ा 

newsvoxindia

Leave a Comment