News Vox India
नेशनल

हरियाणा: हिसार के 20 गांवों में BJP-JJP नेताओं की ‘नो एंट्री’, एलान- अपने रिस्क पर आएं नेता,

हरियाणा: फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर 25 दिनों से हिसार की बालसमंद तहसील में बैठे किसानों ने तहसील के 20 गांवों में भाजपा-जजपा नेताओं की एंट्री बैन करने एलान कर दिया है। किसानों ने चेतावनी दी है कि इन गांवों में गठबंधन सरकार के नेता अपने रिस्क पर जाएं, अगर उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो वे इसके लिए खुद जिम्मेदार होंगे। इससे पहले बालसमंद तहसील पर जारी धरने की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन बिमला व गुलप्यारी बैनीवाल ने की। किसानों के आक्रोश को देखते हुए एसडीएम मौके पर पहुंचे, लेकिन किसानों की मांगों पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

Advertisement

BJP-JJP  नेताओं का बहिष्कार

किसानों ने बड़ा फैसला करते हुए तहसील के 20 गांवों में भाजपा-जजपा नेताओं के बहिष्कार का एलान कर दिया। समिति अध्यक्ष सुरेंद्र आर्य ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा करते हुए खरीफ 2020 व खरीफ 2021 की खराब फसलों का मुआवजा नहीं दिया जाता, इन गांवों में इन्हें घुसने तक नहीं दिया जाएगा।

Related posts

आज भोलेनाथ की शरण करेगी दुखों का हरण ऐसे करें पूजा अर्चना- अभिषेक ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

शराब कारोबारी ने खुद को बताया सच्चा हिंदुस्तानी ,बोले कुछ की शरारत से परिवार हुआ परेशान। 

newsvoxindia

Ind Vs SA First T-20 : गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन से भारत की आठ विकेट से धमाकेदार जीत

newsvoxindia

Leave a Comment