आंवला:-नगर सिरौली के मुख्य अड्डे पर 250 केवी का ट्रांसफार्मर ओवरलोड के चलते जल गया ट्रांसफार्मर में से निकलने वाले तेल के द्वारा ट्रांसफार्मर में बुरी तरह आग लग गई जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया सिरौली नगर पंचायत की टीम ने पानी का छिड़काव कर किसी तरह आग को बुझाया।
कस्बा सिरौली के प्यास मोड पर रखा 250 केवी का ट्रांसफार्मर मंगलवार की देर शाम समय लगभग 7 बजे लपटों के साथ जलने लगा जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया सूचना पर नगर सिरौली की बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया गया। मामले की सूचना नगर पंचायत सिरौली को दी गई नगर पंचायत सिरौली द्वारा पानी का छिड़काव कर 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
ट्रांसफार्मर जलने के बाद नगर सिरौली के कई इलाके अंधकार में डूब गए। जिसके बाद बिजली न मिलने पर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। मोहल्ले के लोगों ने जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है।इस मामले में एस डी ओ अनमोल डोंगर ने बताया की ट्रांसफार्मर को भिजवा दिया गया है। ट्रांसफार्मर रखने के बाद विद्युत आपूर्ति सेवा सुचारु रूप से चालू हो जाएगी।