News Vox India
खेती किसानीशहर

अचानक लपटों के साथ जल उठा ट्रांसफार्मर,मचा हड़कंप

आंवला:-नगर सिरौली के मुख्य अड्डे पर 250 केवी का ट्रांसफार्मर ओवरलोड के चलते जल गया ट्रांसफार्मर में से निकलने वाले तेल के द्वारा ट्रांसफार्मर में बुरी तरह आग लग गई जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया सिरौली नगर पंचायत की टीम ने पानी का छिड़काव कर किसी तरह आग को बुझाया।

Advertisement

 

 

कस्बा सिरौली के प्यास मोड पर रखा 250 केवी का ट्रांसफार्मर मंगलवार की देर शाम समय लगभग 7 बजे लपटों के साथ जलने लगा जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया सूचना पर नगर सिरौली की बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया गया। मामले की सूचना नगर पंचायत सिरौली को दी गई नगर पंचायत सिरौली द्वारा पानी का छिड़काव कर 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

 

 

ट्रांसफार्मर जलने के बाद नगर सिरौली के कई इलाके अंधकार में डूब गए। जिसके बाद बिजली न मिलने पर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। मोहल्ले के लोगों ने जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है।इस मामले में एस डी ओ अनमोल डोंगर ने बताया की ट्रांसफार्मर को भिजवा दिया गया है। ट्रांसफार्मर रखने के बाद विद्युत आपूर्ति सेवा सुचारु रूप से चालू हो जाएगी।

Related posts

सड़क हादसे में बी फार्मा  टीचर की मौत, मृतक के परिवार में मचा कोहराम

newsvoxindia

आला हज़रत ने समाज में फैली हर बुराई को जड़ से मिटाने की कोशिश की :मुफ्ती फारुकी

newsvoxindia

Bareilly News:लो वोल्टेज से परेशान ग्रामीणों ने नए फीडर लगाने की मांग

newsvoxindia

Leave a Comment