बरेली : बीते रविवार को भारत -पाक के बीच हुए मैच में बरेली के एक व्यापारी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की टी शर्ट पहने के चलते बुरी तरह से फंस गया । हालांकि व्यापारी ने एक हाथ में पाक का तो दूसरे हाथ में भारत का झंडा लिया हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन किसी ने मैच के दौरान के व्यापारी के फोटो क्रॉप करके सोशल मीडिया पर ऐसे वायरल कर दिए जैसे वास्तव में व्यापारी पाक का समर्थन कर रहा हो। इस संबंध में हिमांशु पटेल ने नाम के एक व्यक्ति ने ट्विटर से जिले के अधिकारियों के साथ सीएम तक मामले की शिकायत की थी। अब व्यापारी ने खुद ऑनलाइन आगे आकर मामले पर सफाई दी है ।

शराब एवं रियल स्टेट कारोबारी सयंम जायसवाल ने बताया कि वो एक सच्चे हिंदुस्तानी है और उनका पाकिस्तान से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा मैं भारत पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखने के लिए सऊदी गया था। वहां पर इंडिया की टी शर्ट खत्म हो चुकी थी इसलिए उन्हें शरारत सूझी की पाकिस्तान की टी शर्ट पहन कर पाकिस्तानियों के बीच बैठकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाउगा। उन्होंने करीब एक घंटे तक हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान वहां एक पाकिस्तानी महिला ने मेरे नारों का विरोध भी किया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनका कहना है की जिन लोगो ने सोशल मीडिया पर उनका फोटो डालकर गलत मैसेज किए है उनकी वजह से उनका परिवार काफी दुखी और परेशान हुआ है।