News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

बिन बाप की बेटी सह नहीं सकी बदनामी , जहर खाकर  दी जान , मौत से पहले समाज के नजरिये पर  भी उठाये सवाल ,देखिये यह वायरल वीडियो ,

भीम मनोहर ,

बरेली : शेरगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवती अपनी  बदनामी नहीं सह सकी और उसने आत्महत्या करके अपनी  जीवनलीला समाप्त कर ली।  हालांकि युवती ने आत्महत्या करने से पहले उन कारणों को जगजाहिर कर दिया जिसके चलते वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हुई।  युवती ने उन लोगों का नाम भी बताया जिन्होंने जमीनीं विवाद के चलते उसके नाम को बदनाम कर दिया।  युवती ने रोते हुए समाज के उन लोगों पर निशाना साधा जो बेटियों की आजादी , उनके कपड़े पहनने  बोलने , घूमने फिरने पर सवाल उठाते है।  पुलिस  ने युवती के क्षेत्र में वीडियो वायरल होते आरोपी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्जकर  तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

 

शेरगढ़ के एक गांव की रहने वाली 26 वर्षीय युवती   को   पड़ोस में रहने वाले  दम्पति  तेजपाल गंगवार और उसकी पत्नी संतोष ने गांव में युवती को इस तरह से बदनाम किया जिसके चलते उसने अपने को मरना सही समझा। दरसल शुक्रवार को युवती की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था।  बताया गया युवती ने गुरूवार को आत्महत्या की थी।  जब युवती की मां अंतिन संस्कार करने के बाद घर लौटी तो उसने अपनी बेटी का मोबाइल चेक किया जिसमें युवती का एक वीडियो मिला , जिसमें युवती ने रोते हुए वीडियो बनाया और अपने पड़ोस के दम्पति का नाम लेते हुए उन्हें जिम्मेदार बताया।  इसके बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी , बाद में यह वीडियो क्षेत्र में तेजी से वायरल हो गया।

 

 

मृतिका अपने करियर को बनाने के लिए रही  थी संघर्ष 
युवती की पिता की मौत 10 वर्ष पूर्व हो गई थी।  उसके बाद से मृतिका अपने छोटे भाई बहनों की भविष्य बनाने के लिए सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रही थी।  युवती ने बीएड के साथ बीटीसी किया था।  वर्तमान में वह फोर्स के लिए भी तैयारी कर रही थी।  लेकिन इसी बीच यह घटना हो गई।  युवती ने अपनी मौत से पहले लगभग 10 दिनों से निकलना बंद कर दिया था।

 

देखिये यह वायरल वीडियो :

 

 

एसपी ग्रामीण ने घटना पर दिया बयान :

 

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सोशल  मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें एक युवती अपने गांव के दो लोगों पर उसे बदनाम करने का आरोप लगा रही है।  और अपने जीवन लीला को समाप्त करने की बात कह रही है। इस सम्बन्ध में मृतिका की मां की तहरीर पर आरोपी तेजपाल गंगवार और उनकी पत्नी के विरुद्ध थाना शेरगढ़ पर धारा 306 ,406 ,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।  आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के प्रयास जारी है।

 

Related posts

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 80 हजार बेटियों को नवरात्र का दिया तोहफा

newsvoxindia

मेयर उमेश गौतम के समर्थन में आया ब्राह्मण समाज, बोले भाजपा के खिलाफ रची जा रही साजिश 

newsvoxindia

स्कूली बस को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर , 6 बच्चे घायल, दो की हालत नाजुक

newsvoxindia

Leave a Comment